अपने सवाल के जवाब ढूढ़ने के लिए

कन्या भूर्ण हत्या

आज अपने समाज की सबसे बढती बीमारी है

 ""कन्या भूर्ण हत्या""जो हद से ज्यादा समाज में फैलती जा रही है, शर्म की बात तो यह घिनोना पाप ग़रीब तथा अनपढ़ ही नहीं करते है बल्कि पड़े लिखे आमिर लोग भी करते उनमे मुख्य है अपने समाज के पढ़े लिखे अच्छे पद वाले लोग जिन्हें भगवान ने किसी की जिंदगी बचाने का रूप देकर डॉक्टर का नाम दिया वो ही लोग इस पाप में सक्रिय है,

मित्रो हमे खुद अपने समाज को बेहतर बनाना है इसको अच्छा बनाने के लिए कोई बाहर से नहीं आएगा हम को ही इस मुहीम से जुड़ना होगा, ताकि हम अपने समाज और देशहित में कुछ कर दिखांए आज युवा चाहे तो क्या नहीं कर सकता,

आज क्या युवा सब सोशल साइट्स पर ज्यादातर रहता है,तो मैंने सोचा येन्ही से शुरुवात करूँ अपने भाईयों और बहिनों को साथ लेकर तो में आप सब से विनती करता हूँ की आप सभी भाई बहिन मेरे साथ इस अभियान में जुड़े और हो सके तो अपने अच्छे अच्छे मित्रो को इस अभियान में शामिल करे ताकि हम सब मिलकर जन्हा तक हो सके इस घिनोने पाप को रोक सके,और एक बेहतर समझ की कल्पना कर सके!

No comments:

Post a Comment