अपने सवाल के जवाब ढूढ़ने के लिए

Monday, July 15, 2013

ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया ( PTET2013 OnLine Counsling )

                       
             ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया ( PTET2013 OnLine Counsling ) 

                      

Notice Board

New Registration प्रक्रिया शुरू हो गयी है | शीघ्रता करें ! पंजीकरण शुल्क भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2013 तक हैं | ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने PTET-2013 की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था एवं अंकतालिका प्राप्त कर ली है, PTET-2013 ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है | काउंसेलिंग सीरियल नम्बर प्राप्त करने के लिए “PTET एग्जाम रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करे… जो की होम पेज पर दिए गए “Quick Link” विंडो में उपलब्ध हैं । होम पेज पर “Quick Link” विंडो में दिए गए लिंक “प्रिंट चालान फार्म” पर क्लिक कर, PTET-2013 के रोल नंबर द्वारा बैंक चालान प्रिंट करें एवं पंजीकरण राशी (Rs. 2,000/=), बी ओ बी (Bank Of Baoda) अथवा आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा करवाएं । अगर आपने Registration फीस 2000/= रूपये जमा करवा दिए हैं, एवं आपने अभी तक चोइस नही भरी हैं,तो शीघ्रता करें | चोइस भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2013 तक हैं | अगर साईट पर उपलब्ध अभ्यर्थी डाटा में किसी प्रकार का बदलाव चाहते हैं तो पटत कार्यालय पर फ़ोन द्वारा संपर्क करें | इस साईट पर सफलता पूर्वक पंजीयन के पश्चात, पासवर्ड अपनेआप निर्मित होगा एवं अभ्यर्थी द्वारा पहले से उपलब्ध करवाए गए मोबाइल न. पर SMS द्वारा भेज दिया जायेगा | दिए गए मोबाइल न. में बदलाव के लिए PTET कार्यालय से संपर्क करें | अगर आपने इस साईट पर आपका registration करवा लिया हैं एवं दिया गया password भूल गए हैं अथवा बार-बार गलत पासवर्ड देने के कारण उसे लोक कर दिया गया हैं, तो आप forgot password का चयन कर नया password बना सकते हैं |

1 comment:

  1. Lucky Club casino site - Live Dealers, Live Dealers, Games
    Lucky Club is a live online gambling platform that offers up to 5,000 new customer games that can be added daily to their online luckyclub casino

    ReplyDelete