ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया ( PTET2013 OnLine Counsling )
Notice Board
New Registration प्रक्रिया शुरू हो गयी है | शीघ्रता करें ! पंजीकरण शुल्क भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2013 तक हैं |
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने PTET-2013 की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था एवं अंकतालिका प्राप्त कर ली है,
PTET-2013 ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है |
काउंसेलिंग सीरियल नम्बर प्राप्त करने के लिए “PTET एग्जाम रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करे…
जो की होम पेज पर दिए गए “Quick Link” विंडो में उपलब्ध हैं ।
होम पेज पर “Quick Link” विंडो में दिए गए लिंक “प्रिंट चालान फार्म” पर क्लिक कर,
PTET-2013 के रोल नंबर द्वारा बैंक चालान प्रिंट करें एवं पंजीकरण राशी (Rs. 2,000/=),
बी ओ बी (Bank Of Baoda) अथवा आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा करवाएं ।
अगर आपने Registration फीस 2000/= रूपये जमा करवा दिए हैं,
एवं आपने अभी तक चोइस नही भरी हैं,तो शीघ्रता करें |
चोइस भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2013 तक हैं |
अगर साईट पर उपलब्ध अभ्यर्थी डाटा में किसी प्रकार का बदलाव चाहते हैं तो पटत कार्यालय पर फ़ोन द्वारा संपर्क करें |
इस साईट पर सफलता पूर्वक पंजीयन के पश्चात, पासवर्ड अपनेआप निर्मित होगा
एवं अभ्यर्थी द्वारा पहले से उपलब्ध करवाए गए मोबाइल न. पर SMS द्वारा भेज दिया जायेगा |
दिए गए मोबाइल न. में बदलाव के लिए PTET कार्यालय से संपर्क करें |
अगर आपने इस साईट पर आपका registration करवा लिया हैं एवं दिया गया password भूल गए हैं
अथवा बार-बार गलत पासवर्ड देने के कारण उसे लोक कर दिया गया हैं, तो आप
forgot password का चयन कर नया password बना सकते हैं |
विनम्र अनुरोध : -
यह देखा गया है कि कतिपय वेबसाइट ने इस ब्लॉग की सामग्री को हूबहू अपने यहाँ प्रकाशित कर दी है जो हर दृष्टि से अनुचित है। अतः अनुरोध है कि इस ब्लॉग में प्रकाशित सामग्री को हमारी अनुमति के बिना कोई भी कहीं पर प्रकाशित नहीं करें। आपकी सकारात्मक उत्प्रेरणा और प्रतिक्रियाओं के साथ आगे का सफ़र निर्बाध तय करेगा, इसी उम्मीद के साथ... धन्यवाद
अपने सवाल के जवाब ढूढ़ने के लिए
Monday, July 15, 2013
ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया ( PTET2013 OnLine Counsling )
Subscribe to:
Comments (Atom)